नाना पटोले ने महाराष्ट्र विधानसभा में दिखाए सबूत

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने महाराष्ट्र विधानसभा में पेन ड्राइव दिखाकर हनी ट्रैप के मामले में चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ठाणे, नासिक और मुंबई में इसके केंद्र संचालित हैं। खबरों के मुताबिक हनी ट्रैप में 72 मंत्री और अधिकारी फंसे हैं।
महाराष्ट्र में 72 अधिकारियों और मंत्रियों के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सुर्खियों में आ गया है। इस बीच बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता नाना पटोले विधानसभा में एक पेन ड्राइव लेकर पहुंचे और उसे दिखाते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री और बड़े अधिकारी हनी ट्रैप में फंसे हुए हैं। इस पेन ड्राइव में इसके सबूत हैं। हालांकि गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने कहा कि नाना पटोले का दावा निराधार है। उनके पास कोई सबूत नहीं है।
विपक्ष इसे जनता के सामने लाने को मजबूर होगा
विधानसभा में पटोले ने पेन ड्राइव दिखाते हुए कहा कि ठाणे, नासिक और मुंबई हनी ट्रैप के केंद्र बन गए हैं। हम किसी का निजी चरित्र हनन नहीं करना चाहते। यदि सरकार चाहती हैं तो हम इसे दिखा सकते हैं। सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो विपक्ष इसे जनता के सामने लाने को मजबूर होगा।
72 से अधिक अधिकारी और मंत्री हनी ट्रैप के जाल में फंसे
उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप के माध्यम से राज्य के गोपनीय कागजात हासिल कर रहे हैं। ऐसे में अध्यक्ष को निर्देश देने चाहिए। पटोले ने कहा कि राज्य के 72 से अधिक अधिकारी और मंत्री हनी ट्रैप के जाल में फंसे हुए हैं। कई अधिकारियों को ब्लैकमेल किया गया। इस पर सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
एकनाथ शिंदे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
पटोले की बातों के जवाब में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में विधान भवन परिसर में बातचीत करते हुए नाना पटोले ने कहा कि इस मामले में सरकार की तरफ से शुक्रवार को निवेदन पेश करने की संभावना है।
पटोले के पास कोई सबूत नहीं: कदम
महाराष्ट्र में ‘हनी ट्रैप’ के मुद्दे पर गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा है कि नाना पटोले के पास कोई सबूत नहीं है। बस मीडिया में चल रही खबरों को देखकर वह आरोप लगा रहे हैं। इसमें कोई भी तथ्य शामिल है। ऐसी कोई भी शिकायत या घटना सामने नहीं आई है। थाने में कुछ ऐसे केस दर्ज भी हुए हैं, लेकिन वे हनी ट्रैप के मामले नहीं थे। कोई निजी मामला था, जिसकी शिकायत वापस ले ली गई है।