नशे में धुत पटवारी ने आईआईएम की बस को मारी टक्कर, एक लड़की जख्मी

अमृतसर. अजनालारोड पर रात 8.45 बजे हरतेज अस्पताल के बाहर नशे में धुत एक पटवारी ने तेज रफ्तार स्विफट कार पीबी02सीएच-3055 में जाते हुए कचहरी रोड की तरफ से स्टूडेंट्स को लेकर रही आईआईएम की बस पीबी 35एडी-8057 को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बस दोनों के टायर ही फट गए।

हालांकि इस टक्कर के दौरान किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक छात्रा मेधवी कुमारी जख्मी हो गई। उसे हरतेज अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत थाना कंटोनमेंट पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को पकड़ लिया। कार चालक पूरी तरह से शराब के नशे में धुत था। उसकी हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आईआईएम की क्लास खत्म होने के बाद वहां की बस करीब 50 स्टूडेंट्स को बाइपास पर बने होस्टल में छोड़ने के लिए जा रही थी। बस कचहरी रोड से होते हुए अजनाला रोड की तरफ जा रही थी। जब हरतेज अस्पताल के बाहर पहुंची तो अजनाला रोड की तरफ से कचहरी को जा रहे स्विफट सवार पटवारी ने तेज रफ्तार में बस को टक्कर मार दी।
हालांकि बस चालक ने तुरंत कंट्रोल कर लिया जिससे बस में सवार स्टूडेंट्स का बचाव हो गया। कार चालक को पकड़ लिया गया तो वह पूरी तरह से नशे में पाया गया। वहीं, पीए टू नोडल ऑफिसर ललित भल्ला ने बताया कि तलाशी के दौरान कार चालक से शराब की दो बोतलें बरामद हुई हैं। आईआईएम की पोस्ट ग्रेजुऐट प्रोजेक्ट की छात्रा मेधवी कुमारी को हरतेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके हाथ पर चोट आई है।
उधर, थाना कंटोनमेंट के एसएचओ प्रवेश चोपड़ा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार चालक पटवारी है। अभी तक उसका नाम नहीं पता चल पाया है। उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। उसके होश में आने के बाद पूरी पूछताछ की जाएगी।