नशा मुक्त पंजाब: DGP ने बताया कैसे काम करेगी पुलिस, 31 मई तक डेडलाइन

पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने 31 मई तक पंजाब को नशा मुक्त बनाने को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर डीजीपी ने कहा कि पंजाब में 235 पाकिस्तानी नागरिक वीजा पर आए थे।

पंजाब पुलिस ने सूबे को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि पंजाब सरकार की ओर से 31 मई प्रदेश में नशा के खात्मे के लिए डेडलाइन तय की गई है। इसके अलावा प्रदेश भर के पुलिस कमिश्नर और एसपी को अपने स्तर पर अपने एरिया में नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए 31 मई से पहले डेडलाइन तय करने के लिए कहा गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक प्रदेश में जो लोग पाकिस्तान से वीजा लेकर ठहरे हुए हैं उन्हें वापस भेजने का काम किया जा रहा है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया की पंजाब में 235 पाकिस्तानी नागरिक वीजा पर आए थे।

वहीं डीजीपी का कहना है कि 31 मई की डेडलाइन खत्म होने के बाद इंटेलिजेंस और उन एजेंसियों के जरिये प्रदेश भर में नशे के खात्मे को लेकर सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे के जरिये हर जिला की एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सर्वे से पता किया जाएगा की प्रदेश के सभी जिलों में नशा तस्करी और नशा तस्करों की स्थिति क्या है। सर्वे के आधार पर नशे के खात्मे को लेकर पंजाब सरकार की ओर से शुरू किया युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जिन अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर अच्छा काम किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वहीं, अगर जिन अधिकारियों के अपने कार्य क्षेत्र में नशे पर काबू नहीं पाया गया है उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Back to top button