नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर दिया विवादित बयान, कहा- गठबंधन पति-पत्नी के बीच होता है, बुआ-भतीजे में नहीं
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने इस बार अखिलेश यादव और मायावती के लिए विवादास्पद बयान दिया है. नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन हमेशा पति-पत्नी में होता है, ना कि बुआ-भतीजा में.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सभा को संबोधित करते हुए नरेश अग्रवाल ने ये बयान दिया और समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’मोदी से बाद में निपट लेना, भगवान राम से निपटने से पहले हनुमान से भिड़ना पड़ता है…मोदी के हनुमान हम हैं पहले हम से तो लड़ लो.’’
इसके बाद उन्होंने सपा-बसपा के गठबंधन पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि गठबंधन तो पति-पत्नी के बीच होता है, भाई-बहन या बुआ-भतीजा में कब गठबंधन होता है. अगर मुलायम भाई होते तो भी गठबंधन नहीं हो सकता था, अगर होना है तो गठबंधन अखिलेश-डिंपल के बीच ही होना चाहिए.
आपको बता दें कि नरेश अग्रवाल काफी लंबे समय तक समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहें, लेकिन उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने सपा का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था.
उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन है, दोनों ही पार्टियां साथ में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. तभी से बीजेपी नेताओं के निशाने पर मायावती और अखिलेश यादव हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी को आड़े हाथों लिया था.
मेरठ रैली में पीएम मोदी ने सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन की तुलना ‘सराब’ से की थी. जिसपर काफी बवाल हुआ था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पीएम पर पलटवार करते हुए कहा था कि नफरत फैलाने वालों को सराब और शराब में अंतर नहीं पता है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरण में मतदान होना है, पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है.