नया फोन लेने से पहले रुकिए! अगस्त में आ रहे हैं ये धांसू 5G स्मार्टफोन्स

क्या आप भी लंबे समय से नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो बस कुछ दिन और रुक जाइए क्योंकि अगले महीने अगस्त में कई बड़े ब्रांड देश में अपने शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। जी हां, गूगल अपनी पिक्सल सीरीज और वीवो अपनी V सीरीज के नए फोन लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा, ओप्पो और रेडमी भी अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है। आइए जानते हैं इन सभी डिवाइस के बारे में जो अगले महीने लॉन्च होने वाले हैं।
गूगल अगले महीने 20 अगस्त को अपनी नई पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी Pixel 10, Pixel 10 Pro, 10 Pro XL, और 10 Pro Fold समेत चार डिवाइस लॉन्च कर सकती है। सीरीज के रेगुलर पिक्सल डिवाइस की शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। हाल ही में कंपनी ने गलती से चारों मॉडल की एक तस्वीर प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दी थी, लेकिन कुछ देर बाद उसे हटा दिया गया।
Vivo V60
वीवो भी अगले महीने अपनी V सीरीज का एक नया v60 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी इसे 12 अगस्त को लॉन्च करने वाली है, जिसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस फोन की कीमत ₹40000 से कम होने की उम्मीद है।
Oppo K13 Turbo Series
हाल ही में ओप्पो ने चीन में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिन्हें K सीरीज के तहत पेश किया गया है। अब ये दोनों डिवाइस भारत में भी लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी इन्हें अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की सटीक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इस डिवाइस की सटीक लॉन्च डेट का पता चल सकता है।
इनमें से कंपनी एक डिवाइस को ₹25000 की रेंज में और दूसरे को ₹30000 की प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है। इन्हें K13 Turbo और Turbo Pro के नाम से पेश किया जा सकता है।
Poco F7 Ultra
पोको भी अगले महीने अगस्त में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जिसे कंपनी Poco F7 Ultra के नाम से पेश कर सकती है। इस डिवाइस को 50 से 60 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें कई फ्लैगशिप फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
Redmi 15C
फ्लैगशिप फोन्स के अलावा अगस्त में कुछ बजट और मं रेंज स्मार्टफोन भी लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें से एक Redmi 15C होने वाला है। कंपनी इस फोन को हीलियो G81 चिपसेट और 4GB रैम समेत शानदार फीचर्स के साथ ₹15000 के बजट में पेश कर सकती है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल सकता है।