धूप से होने वाले कालेपन को दूर करने के घरेलू व सस्ते उपाय

गर्मियों का समय चल रहा हैं और सभी के सामने समस्या आती है धूप से होने वाले चहरे के कालेपन की। धूप से होने वाले इस कालेपन के कारण ही लोग धूप में निकलना पसंद नहीं करते हैं और निकलते हैं तो अपने पूरे शरीर को ढक कर निकलते हैं। त्वचा के कालेपन से परेशान होकर महिलाऐं ब्यूटी सैलून के चक्कर लगाती रहती हैं, जो कि खर्चीला और समय बर्बाद करने वाला होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं धूप से होने वाले कालेपन को दूर करने के कुछ ऐसे प्राकृतिक तरीके जो आसानी से घर पर भी किये जा सकते हैं और सस्ते भी होते हैं। तो आइये जानते हैं उन घरेलू तरीकों के बारे में।

* नींबू का रस 

प्रभावित स्थान पर नींबू का रस लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। कुछ सप्ताह यह करने पर त्वचा का कालापन ही दूर नहीं होगा, बल्कि दाग धब्बे भी कम होंगे। नींबू के रस के साथ खीरा या दही मिलाकर भी लगा सकते हैं।

* कच्चा टमाटर 

टमाटर के टुकड़े काटें और प्रभावित स्थान पर लगाएं। यह कालापन दूर करता है और नियमित इस्तेमाल करने पर कुछ सप्ताह में त्वचा की रंगत साफ करता है।

* दही 

त्वचा पर दही और अन्य दुग्ध उत्पाद लगाने से त्वचा मुलायम होती है और उसकी रंगत और दाग धब्बों में भी सुधार होता है।

home remedies,home remedies for suntan,suntan,skin care tips,beauty tips ,धूप,कालेपन को दूर करने के उपाय,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स,स्किन केयर

* एलोवेरा, गुलाब जल और ग्लीसरीन 

इन तीनों का मेल त्वचा की खूबसूरती के लिए बेहद प्रभावशाली है। यह दाग धब्बों और कालेपन को हल्का करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।

* जई का आटा, शहद, दही 

धूप के कारण झुलसी त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर करने के लिए ये कारगर घरेलू स्क्रब हैं। त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने से कुछ दिनों में कालापन दूर हो जाता है और त्वचा खिली निखरी हो जाती है।

* बेसन 

बेसन में थोड़ी-सी हल्दी और दही मिलाकर घोल बनाएं। 10-15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें।

* चंदन का पावडर 

चंदन का पावडर, हल्दी और दूध मिलाकर तैयार किया गया लेप त्वचा का कालापन दूरक करता है और त्वचा को चिकनी, कोमल और बनाने में सहायक होता है।

Back to top button