धमाल मचा रहा हैं Yuzvendra Chahal का साथी खिलाड़ियों के साथ ये डांसिंग वीडियो…

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 4-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर है। सीरीज का 5वां और अंतिम मैच 2 फरवरी रविवार को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। इस बीच स्पिनर Yuzvendra Chahal ने साथी खिलाड़ियों का एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस Tik Tok video में खिलाड़ी पॉप स्टार Shakira के गाने की कुछ स्टेप्स कर रह हैं। वीडियो की खास बात ये है कि इसमें Yuzvendra Chahal के अलावा Shreyas Iyer और Shivam Dube तो दिख रहे हैं लेकिन बीच में डांस कर रहे खिलाड़ी की स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वां और अंतिम टी20 मैच 2 फरवरी रविवार को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड में रिलैक्स हो रहे हैं और घूमने-फिरने का आनंद ले रहे हैं। भारतीय टीम ने हैमिल्टन और वेलिंगटन में खेले गए लगातार 2 मैच टाई होने का बाद सुपर ओवर में जीते। इन दोनों रोमांचक जीत से उत्साहित युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक Tik Tok Video शेयर किया।

न्यूजीलैंड का 5-0 से सूपड़ा साफ करने के लिए टीम इंडिया कर रही हैं ये बड़ी तैयारी…

https://www.instagram.com/p/B8ApP7DhGzG/?utm_source=ig_embed

इस वीडियो में चहल के ठीक पास श्रेयस अय्यर डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं सबसे पीछे शिवम दुबे भी थिरक रहे हैं। लेकिन इनके बीच में कैप पहना एक और खिलाड़ी है। ये खिलाड़ी डांस स्टेप्स तो कर रहा है लेकिन उसने अपना मुंह ऊपर नहीं किया है, जिससे उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही है। वीडियो में चहल, श्रेयस और शिवम तो डांस करते दिख रहे हैं, लेकिन एक खिलाड़ी मिस्ट्री बना हुआ है। कोई इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा बता रहा है तो कोई रिषभ पंत या संजू सैमसन। इसे लेकर ही फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर रह हैं।

इसके अलावा कई यूजर्स इस वीडियो को लेकर चहल को ट्रोल भी कर रहे हैं। इसमें यूजर्स इन खिलाड़ियों को तरह-तरह की नसीहत दें रहे हैं। कोई इन्हें फील्डिंग सुधारने को कह रहा है तो कोई मस्ती छोड़कर प्रैक्टिस करने को कह रहा है। कई यूजर्स कह रहे हैं- आप लोगों की फील्डिंग बहुत घटिया है। ये चहल टीवी को छोड़ो.. फालतू की मस्ती छोड़ो और अपने खेल पर फोकस करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button