दो चीतों के साथ शुभारंभ आज, पर्यटन को मिलेगी नई पहचान, जानें क्या रहेंगे इंतजाम

गांधीसागर अभयारण्य में अब पर्यटकों को चीतों के दीदार हो सकेंगे। रविवार शाम चार बजे रामपुरा के गांधीसागर अभयारण्य में सीएम डॉ. मोहन यादव दो चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे। वन विभाग ने चीतों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है। वन विभाग ने गांधीसागर बेक वॉटर में 10 एचपी का पंप लगाया है। जिससे बाड़ा क्षेत्र में बने नालों में निरंतर पानी छोड़ा जाएगा। ऐसे में बाड़ा क्षेत्र में पानी की कोई की नहीं होगी। वहीं, बाड़ा क्षेत्र में सात पक्के पेयजल स्रोत भी बनाए गए हैं। चीतों के स्वास्थ को लेकर 8 चिकित्सकों और सहयोगियों की टिम तैनात रहेगी। सीएम के प्रोग्राम को लेकर वन विभाग ने लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
रविवार को सुबह 11:40 पर सीएम सीधे हेलिकॉप्टर से जावद पहुंचेंगे। यहां सभा वो कार्यक्रम के बाद रामपुरा के लिए उड़ान भरेंगे। रामपुरा पहुंच सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद गांधीसागर में चीतों को छोड़ा जाएगा। शाम को नीमच हवाई पट्टी पहुंचकर यहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
लंबे इंतजार के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव गांधीसागर अभयारण्य में दो चीतों को छोड़ेंगे। चीतों की देखभाल के लिए वन विभाग ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदसौर डीएफओ संजय रायखेरे ने बताया कि चीतों के पानी के लिए बाड़ा क्षेत्र में सात पक्के स्त्रोत बनाए गए हैं, जिनमें पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही गांधीसागर बैक वॉटर में एक 10 एचपी का पंप लगाया गया है। जिससे 24 घंटे पानी बाड़ा क्षेत्र के नालों में छोड़ा जाएगा। इससे गर्मी में भी पेयजल स्त्रोत नहीं सूखेंगे। वहीं चीतों के उपचार के लिए 8 सदस्यीय मेडिकल टीम तैनात की गई है।
15 कर्मचारियों को भेजा
जिले के 25 कर्मचारी कूनों जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। हाल ही में 15 कर्मचारियों को भेजा है। जो कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं है वह पानी, साफ सफाई व अन्य व्यवस्था व कार्य की देखरेख करेंगे। रविवार दोपहर तक चीते विशेष वाहन से रामपुरा के पास गांधीसागर पहुंचेंगे। यहां सीएम उन्हें खुले बाड़े में छोड़ेंगे। कार्यक्रम के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को सुबह 11.40 पर सीधे हेलिकाप्टर से जावद पहुंचेंगे। यहां सभा के बाद रामपुरा लाला तलाई मैदान मेला ग्राउंड पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद सीएम गांधीसागर पहुंच यहां चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिले के विधायक एवं जिला अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
दो चीते छोड़कर चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ
सीएम के जारी प्रोग्राम के अनुसार वे सबसे पहले जावद पहुंचकर सीएम राइज स्कूल भवन के लोकार्पण करेंगे। उसके बाद हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। साथ ही नवीन उद्योगों एवं विभिन्न विकास कार्यों, निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। यहां से वह रामपुरा आएंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन एवं हितग्राहियों को लाभान्वित करने के पश्चात जल गंगा अभियान के तहत बावड़ी की सफाई करेंगे। खिमला में चीता प्रोजेक्ट के तहत निर्मित गांधी सागर अभ्यारण के बाड़े में दो चीते छोड़कर चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।