इन बातों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके मुँह का संक्रमण, दे सकता है हार्टअटैक को न्योता
मुंह की सेहत और दिल के रोग आपस में जुड़े हुए हैं, क्योंकि शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में बैक्टीरिया रक्त के साथ फैल सकता है. हड्डियों को क्षति हो सकता है और संक्रमण फैल सकता है, मुंह के संक्रामक तत्व संक्रामक एंडोकारडिटिस का कारण भी बन सकते हैं. दिल के रोगों का एंडोकारडिटिस के गंभीर खतरे से संबंध काफी हद तक जुड़ा होता है.
ये भी पढ़े: घर में सो रहे रिटायर्ड पुलिस अफसर को गोली मारी, अफसर ने बताया हमलावरों के बारे में
मसूंड़ों के संक्रमण के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया रक्त में शामिल हो जाते हैं, जहां ये रक्त वाहिनियों से जुड़ जाते हैं और दिल के रोग होने का खतरा बढ़ा देते हैं. अगर आपके मसूड़ों में सूजन नजर न भी आए फिर भी अनुचित दांतों, मुंह की सफाई और जमा मैल आपको मसूड़ों के रोग के खतरे में डाल सकती है.
ध्यान रखें ये बातें
1-मसूड़े लाल, सूजन और छूने में दर्द हो.
2-खाने, ब्रश करने, फलॉसिंग के समय मसूड़ों से खून आना.
3-दांतों और मसूड़ों में पस या संक्रमण के कुछ और संकेत मिलना.
4-मसूड़ों के दांतों से दूर खिंचे होना.
5-मुंह से लगातार दरुगध आना और स्वाद खराब होना.
6-दांतों का कमजोर महसूस होना और उनमें ज्यादा दूरी लगना.