देहरादून: 50वीं सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबाल चैंपियनशिप आज से

उत्तराखंड में आज से 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। इसके लिए 28 राज्यों की बालक और 24 राज्यों की बालिका वर्ग की टीमों के करीब एक हज़ार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। नेशनल चैंपियनशिप का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करेंगे। इसके लिए बास्केटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
तमीज़गा वेत्री कज़गम (टीवीके) के महासचिव और भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के अध्यक्ष अधवा अर्जुन आज देहरादून में शुरू हो रहे राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे।
करूर भगदड़ पर, टीवीके महासचिव और भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के अध्यक्ष अधवा अर्जुन ने कहा कि हम न्याय के लिए काम कर रहे हैं। सच्चाई सामने आएगी।





