देश राफेल जेट विमानों की पहली खेप के स्वागत के लिए तैयार

नई दिल्ली 28 जुलाई।देश कल सुबह पांच राफेल जेट विमानों की पहली खेप के स्वागत के लिए तैयार है।
फ्रांस की विमानन कम्पनी डसॉल्ट द्वारा निर्मित लड़ाकू विमान ने दक्षिणी फ्रांस के बोर्डिओक्स में मेरिग्नैक हवाई अड्डे से उड़ान भरी।लड़ाकू विमानों को आधिकारिक तौर पर हरियाणा के अंबाला एयर बेस पर वायु सेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा।
लगभग 59 हजार करोड़ रुपये के सौदे में फ्रांस से खरीदे जा रहे 36 विमानों में से पांच विमानों की ये पहली खेप है।राफेल विमान,फ्रांस से भारत के बीच लगभग सात हजार किमी की दूरी तय कर रहे हैं। बीच में, यह संयुक्त अरब अमारात में ईंधन भरेंगे।
संयुक्त अरब अमारात में अल दफरा हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले राफेल लड़ाकू विमानों ने भूमध्य सागर के ऊपर आसमान में ही ईंधन भरकर भारत की तरफ अपनी यात्रा का पहला चरण पूरा किया।अपने दूसरे चरण में राफेल अल दफरा हवाई बेस से उड़ान भरके भारत पहुंचेगा।