देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया 23 राज्यों के इस वजह से बढ़े केस

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14378 हो गई है. इसमें से 4,291 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हुई है. 23 राज्यों के जमात की वजह से केस बढ़े हैं. राहत की बात यह है कि 23 राज्यों के 45 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं सामने नहीं आया. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
अग्रवाल ने बताया, “देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 480 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 243 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 991 नए केस सामने आए हैं. अब तक कुल 1992 मरीज ठीक हुए हैं.”
जमात की वजह से देश के 23 राज्यों में कोरोना के केस बढ़े हैं. अग्रवाल ने कहा, “असम में जमात की वजह से 91% कोरोना के केस बढ़े. दिल्ली में 63% के कोरोना के मरीज जमात से जुड़े हैं. यूपी में 59% केस जमात से जुड़े हैं. हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. रैपिड टेस्ट से कोरोना संक्रमण कन्फर्म नहीं होगा.”