
देश के कई राज्यों में भारी बारिश से स्थिति खराब हो गई है। कुछ राज्यों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश ने लोगों के जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं, दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश ही दर्ज की जा रही है। वहीं, दिल्ली के लोग बारिश के इंतजार में हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर जो जानकारी सामने रखी है उसके मुताबिक, दिल्ली में महीने के आखिर तक तेज बारिश नहीं होगी
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज, 26 अगस्त को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा। आज दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं। IMD ने अगले पांच से छह दिनों में दिल्ली में आम तौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं यूपी, बिहार की बात करें तो अगले दो दिन के दौरान कई जिलों में भारी बारिश के आसार है। यूपी (UP Weather Update)के कुछ जिलों में नदियां खतरे के निशान के ऊपर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों तक असम, मेघालय, तमिलनाडु जैसे राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 26 से 28 अगस्त तक मध्यम से तेज बारिश का अनुमान लगाया है। ओडिशा में 27 अगस्त, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27-29 अगस्त और साउथ ईस्ट यूपी और बिहार में 27 व 28 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। इसी तरह से विदर्भ में 28 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान है
हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू कश्मीर में 25 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्त और उत्तराखंड में 28 और 29 अगस्त को तेज बारिश होगी. पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27-29 अगस्त और अगले 4 दिन तक असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिणी कर्नाटक में 26 अगस्त, तेलंगाना में 27 और 28 अगस्त और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है
एमपी, ओडिशा में बाढ़ जैसे हालात
भारी बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बनें हुए है। मध्य प्रदेश , राजस्थान , महाराष्ट्र , हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एमपी और ओडिशा में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। यूपी में गंगा, यमुना जैसी नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनें है
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा, जिसके प्रभाव से एक बार फिर पांच दिन तक बारिश का दौर चलेगा। 26 अगस्त से पूर्वी मध्यप्रदेश के हिस्सों में बारिश होगी। इसके बाद 27 से 31 अगस्त के बीच भोपाल-नर्मदापुरम में तेज बारिश और इंदौर-उज्जैन संभाग में रिमझिम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है