देश के इन राज्यों में कोरोना से बुरी हालत, सामने आई ये रिपोर्ट…

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 34,956 मामले आने के साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 10 लाख को पार कर गई. महज तीन दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 10,03,832 हो गए जबकि एक दिन में 687 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 25,602 हो गया है.

देश में लगभग हर रोज कोरोना संक्रमितों के 35 हजार मामले सामने आ रहे हैं. जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोरोना के केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश समेत ऐसे कई राज्य हैं, जहां पर हर रोज हजारों की संख्या में केस आ रहे हैं, जो देश में आने वाले वक्त में कोरोना वायरस की लड़ाई को और भी मुश्किल बना सकते हैं.

हालांकि अगर कोरोना के कुल मामलों को देखें तो मात्र 10 शहरों से देश के आधे कोरोना संक्रमित मिल जाएंगे. देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां कुल आंकड़ों के करीब 30 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है और अब तो 8000 केस प्रति दिन के हिसाब से आ रहे हैं.

एक बार उन दस शहरों पर नजर डालते हैं, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिले हैं. ठाणे-67,360, हैदराबाद- 29,111, पुणे 44,202, मुंबई 96,474, दिल्ली-116993, बेंगलुरु-22942, चेन्नई- 80,961, कोलकाता-10975, गुवाहाटी-8832 और अहमदाबाद 23599.

अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में कुल 22,942 लोग स्वस्थ हुए हैं जो एक दिन में स्वस्थ लोगों की सर्वाधिक संख्या है. यानी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में 6,35,756 लोग इस संक्रामक रोग से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,42,473 मरीजों का अब भी कोविड-19 का इलाज चल रहा है.

वहीं अगर दस राज्यों की बात करें जो सबसे अधिक कोरोना प्रभावित है तो उनमें सबसे पहला नाम महाराष्ट्र का आता है. यहां पर लगभग तीन लाख के करीब मामले हैं. वहीं तमिलनाडु में डेढ़ लाख के करीब, जबकि दिल्ली में एक लाख सोलह हजार के करीब. इसके अलावा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गुजरात और बिहार भी सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य हैं.

Back to top button