दुल्हन ने बनाए रखा गंभीर चेहरा, फिर मुस्कराने के लिए लुटा दिए लाखों! मुस्कान आई

सोचिए अगर कोई आपसे कहे कि आपकी मुस्कान की कीमत लाखों में हो सकती है तो कैसा लगेगा? ऐसा ही कुछ हुआ नाइजीरिया की एक शादी में, जहां दुल्हन की मुस्कान पाने के लिए दूल्हा और उसके घरवालों ने उस पर पैसों की बारिश कर दी. इस मजेदार और हैरान कर देने वाली शादी की परंपरा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दुल्हन अपने होने वाले पति के पास आती है, लेकिन चेहरे पर एक भी मुस्कान नहीं होती. वह गंभीर चेहरा बनाकर खड़ी रहती है, जैसे कोई शर्त हो कि जब तक हंसी नहीं आएगी, शादी आगे नहीं बढ़ेगी. तभी शुरू होती है ‘नोटों की बारिश’ दूल्हा और उसके परिवार वाले उस पर लगातार पैसे उड़ाते हैं. यह सिलसिला तब तक चलता है जब तक दुल्हन मुस्कुरा नहीं देती.
दरअसल, नाइजीरिया में इस परंपरा को ‘Spraying Naira’ कहा जाता है. इसमें दूल्हा पक्ष अपनी होने वाली दुल्हन पर पैसे उड़ाकर न सिर्फ उसे खुश करता है, बल्कि अपने प्यार, सम्मान और आर्थिक स्थिति का भी प्रदर्शन करता है. यह रस्म वहां की शादियों में खास मानी जाती है और मेहमान भी इसे बड़े चाव से देखते हैं. आखिरकार जब दुल्हन मुस्कुरा देती है, तो वहां मौजूद सभी लोग तालियों से इसका स्वागत करते हैं.
यह वीडियो Instagram पेज weddingvows.in पर शेयर किया गया है और इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. वहीं कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया. एक यूजर ने लिखा ‘वाह! क्या तरीका है अपनी दुल्हन को मनाने का, इंडिया में भी ट्राई करना चाहिए’ वहीं एक और यूजर ने कहा, ‘ये सिर्फ दिखावे की बात है, असली प्यार में नोटों की नहीं, जज़्बातों की जरूरत होती है.