क्या है दुनिया की सबसे महंगी जीन्स की ख़ासियत , कीमत जानकर हों जायेगे हैरान


ये जींस पैंट का एक ब्रांड है, जो कई अलग-अलग तरह की जींस बनाता है। ये ब्रांड अपनी परफेक्ट फिटिंग के लिए मशहूर है। इस ब्रांड की एक जींस की कीमत 248 डॉलर यानी लगभग 15,800 रुपये है।

ये ब्रांड न सिर्फ जींस बनाता है बल्कि खासतौर पर ग्राहकों की नाप लेकर इसे तैयार करता है, जिससे कि जींस ग्राहकों को एकदम फिट आए। इसकी एक जींस की कीमत 1000 डॉलर यानी लगभग 63,000 रुपये है।


इस ब्रांड का नाम तो आपने कई बार सुना होगा और शायद किसी को पहने देखा भी होगा। इसके जींस बाजारों में काफी चलन में हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ब्रांड की सबसे महंगी जींस की कीमत 3100 डॉलर यानी लगभग एक लाख 97 हजार रुपये है। इतनी तो लोगों की साल भर की बचत भी नहीं होती है।
इस ब्रांड की जींस दिखने में किसी आम जींस की तरह ही होती है, लेकिन इसके अंदर वो छुपा होता है जो लोगों को दिखता नहीं है। दरअसल, इस जींस में रेशम की जेब होती है और उसके बटन सोने या कई बार प्लैटिनम के भी बने होते हैं। इसके एक जींस की कीमत 4000 डॉलर यानी करीब ढाई लाख रुपये है।