दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी

टाईम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स जारी हो चुकीं हैं। भारत में आईआईएससी बैंगलोर एक बार फिर शीर्ष स्थान पर है। भारत के टॉप-3 विश्वविद्यालयों में जामिया मिल्लिया इस्लामिया भी शामिल है।
टाईम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारतीय विश्वविद्यालयों ने मिश्रित प्रदर्शन किया है। पिछले साल अपनी स्थिति खोने के बाद, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने वापसी की और वैश्विक स्तर पर 201-250 रैंकिंग बैंड में स्थान बनाया। इस बार सविता चिकित्सा एवं तकनीकी विज्ञान संस्थान (SIMTS) ने दूसरे स्थान पर आकर अपनी पकड़ मजबूत की, जबकि अन्ना विश्वविद्यालय कई रैंक गिरकर 801-1000 बैंड में आ गया।
401-500 बैंड में जामिया
इस बार जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने 401-500 बैंड में जगह बनाई, जो पिछले साल की तरह महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (MGU) की जगह है। शूलिनी विश्वविद्यालय ने अपनी पिछली रैंक बनाए रखी। इन बदलावों ने यह संकेत दिया कि भारतीय विश्वविद्यालय लगातार सुधार कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
501-600 रैंक बैंड में बीएचयू, एलपीयू और यूपीईएस
501-600 रैंक बैंड में कई प्रमुख संस्थान शामिल हैं। इनमें आईआईटी इंदौर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), केआईआईटी विश्वविद्यालय (KIIT University), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) और यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (UPES) शामिल हैं। इसके साथ ही, एमजीयू (MGU) पिछले साल की तुलना में इस बैंड में आया। यह बैंड दर्शाता है कि भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान धीरे-धीरे वैश्विक मानकों के करीब पहुंच रहे हैं।
601-800 बैंड में एएमयू, आईआईटी पटना समेत ये संस्थान शामिल
601-800 बैंड में कुल 14 संस्थान हैं, जिनमें कई ने पिछली रैंक बनाए रखी। प्रमुख संस्थानों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब विश्वविद्यालय, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एमिटी यूनिवर्सिटी, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, आईआईटी पटना, आईआईआईटी हैदराबाद और वीआईटी यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, भरथियार यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब और शारदा यूनिवर्सिटी भी इसमें शामिल हैं।
801-1000 बैंड के हालात
इस वर्ष 801-1000 बैंड में कुछ संस्थानों ने सुधार किया जबकि कुछ गिरावट आई। मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने पिछले साल की तुलना में एक रैंक ऊपर चढ़कर इस बैंड में जगह बनाई। एनआईटी राउरकेला (NIT Rourkela) ने अपनी रैंक बढ़ाई और इस बार इस बैंड में शामिल हुआ। इसके विपरीत, बिट्स पिलानी (BITS Pilani) पिछली रैंक से गिरकर इसी बैंड में आया। इस बैंड में एनआईटी सिलचर (NIT Silchar), एनआईटी तिरुचिरापल्ली (NIT Tiruchirappalli), जामिया हमदर्द (Jamia Hamdard) और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने भी अपनी जगह बनाई।
दुनिया की टॉप-10 यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
सबसे ऊपर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (University of Oxford, United Kingdom) है। दूसरे स्थान पर मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology, USA) आता है। तीसरे स्थान पर प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (Princeton University, USA) है। टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford)
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology)
प्रिंसटन विश्वविद्यालय (Princeton University)
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (University of Cambridge)
हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University)
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University)
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (California Institute of Technology)
इम्पीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London)
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (University of California, Berkeley)
येल विश्वविद्यालय (Yale University)