अभी-अभी: अचानक दुनियाभर में बंद हुआ What’s app, अब आंशिक रूप से चालू
मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप की सेवा शुक्रवार को दुनियाभर में कुछ समय के लिए ठप हो गया। हालांकि कुछ देर बाद व्हाट्सएप सेवा बहाल कर दी गई। कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है।
दुनियाभर में अचानक व्हाट्सएप सर्वर डाउन हो जाने से ना तो यूजर्स व्हाट्सएप से मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही रिसीव कर पा रहे थे। मैसेजिंग सर्विस डाउन होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
#FLASH: Whatsapp services reportedly non-functional at present in many parts of India. pic.twitter.com/BQsNaHxmcU
— ANI (@ANI) November 3, 2017
ये भी पढ़ें: बोल्डनेस के मामले में बड़े बड़ों टक्कर दे रही हैं पूजा बेदी की बेटी आलिया….तस्वीरें
व्हाट्सएप फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी है। सर्विस ठप पड़ने के कुछ देर के बाद ही ट्विटर पर #whatsappdown ट्रेंड कर रहा है। लोग अपनी-अपनी शिकायत कर रहे हैं।