दीपावली पर जन्मे बेटे या बेटी के लिए आधुनिक और शुभ नाम

ऐसे नाम जो दीप, रोशनी, सुख-समृद्धि और लक्ष्मी से जुड़े हों, बच्चे के जीवन में भी शुभता और सफलता का प्रकाश भर देते हैं। आइए जानते हैं दिवाली पर जन्मे बच्चे के लिए नामों के कुछ विकल्प।
Baby Names Inspired By Diwali : दिवाली 20 अक्तूबर 2025 को मनाई जा रही है। दिवाली का पर्व केवल रोशनी और उल्लास का प्रतीक नहीं, बल्कि नए आरंभ और सौभाग्य का प्रतीक भी है। अगर आपके घर दीपावली के शुभ अवसर पर शिशु का जन्म हुआ है, तो यह किसी वरदान से कम नहीं। ऐसे में बच्चे का नाम कुछ ऐसा होना चाहिए जो प्रकाश, समृद्धि, सौंदर्य और नई उम्मीदों को दर्शाए। यहां कुछ सुंदर और आधुनिक नाम दिए गए हैं जो दीपावली से प्रेरित हैं। दीपावली पर जन्मा हर बच्चा अपने साथ उजाला, आशा और नई शुरुआत लेकर आता है। ऐसे नाम जो दीप, रोशनी, सुख-समृद्धि और लक्ष्मी से जुड़े हों, बच्चे के जीवन में भी शुभता और सफलता का प्रकाश भर देते हैं। आइए जानते हैं दिवाली पर जन्मे बच्चे के लिए नामों के कुछ विकल्प।
दीपावली पर जन्मे बेटों के लिए नाम
दीपांश – दीप का अंश, प्रकाश का प्रतीक
आरव – शांति और ज्ञान से युक्त
दिव्यांश – दिव्यता का अंश
लक्ष्य – उद्देश्य और सफलता का प्रतीक
विवान – जीवन से भरपूर, ऊर्जावान
आरुष – सूर्य की पहली किरण
सार्थक – जिसका जीवन उद्देश्यपूर्ण हो
ध्रुव – स्थिर और चमकते तारे जैसा
दीपावली पर जन्मी बेटियों के लिए नाम
दिपाली – दीपों से सजी हुई, चमकदार
लक्ष्मी – धन और सौभाग्य की देवी
आर्या – सम्माननीय और संस्कारी
कियारा – उज्ज्वल, पवित्र
प्रदीप्ति – जो प्रकाश फैलाए
आद्या – प्रथम शक्ति, देवी दुर्गा का रूप
रोशनी – उजाला, दिव्यता का प्रतीक
तनिष्का – सोने जैसी पवित्र और सुंदर