दिशा ने कहा – वे निस्वार्थ रूप से अपने रोल का चयन करती हैं.

वो जमाना चला गया है जब एक फिल्म में काम कर रही दो एक्ट्रेस एक-दूसरे से असहज महसूस करती हैं. अब तो फिल्म में किसी एक्टर की अहमियत कैरेक्टर और कितने टाइम का रोल है, इससे पता चला है. कई बार किसी किरदार का 5 मिनट का रोल भी दर्शकों पर बड़ा असर छोड़ जाता है. दिशा पटानी, कटरीना के साथ भारत फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म में कटरीना की अपेक्षा दिशा का रोल छोटा है. इस पर दिशा ने कहा कि वे निस्वार्थ रूप से अपने रोल का चयन करती हैं.

पिंकविला के साथ इंटरव्यू दौरान जब दिशा से पूछा गया कि क्या आपने फिल्म में कटरीना के होने से अपने रोल को छोटा महसूस किया? इस पर दिशा ने कहा,, ” भारत पूरी तरह से एक अलग कहानी है. फिल्म में मेरा रोल कितना छोटा, इससे मुझे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है. मैं सिर्फ इस पर विश्वास करती हूं कि कुछ ऐसा करूं जो वक्त के पन्नों पर निशान छोड़ जाए.

”मैं उम्मीद करती हूं कि लोग मेरे कैरेक्टर को सर्कस के साथ रिलेट कर पाएंगे जिसने बीते दौर में काफी समय तक लोगों को मनोरंजन किया है. मैंने फिल्म करने के दौरान खुद को कभी कमतर नहीं समझा बल्कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से मैं काफी उत्साहित हूं. मैं निस्वार्थ होकर फिल्म और रोल का चयन करती हूं.”

गौरतलब है कि भारत फिल्म 5 जून को रिलीज हो रही है. इसमें सलमान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. इसमें दिशा भी अहम किरदार प्ले करती हुई नजर आएंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button