दिवाली से पहले ही होने लगा धमाका, सोते हुए दोस्त पर छोड़ दिया रॉकेट

दरअसल दो दोस्तों ने अपने सोते हुए साथी के साथ एक ऐसा मजाक कर दिया, जो न केवल उसे हड़बड़ा गया बल्कि देखने वालों को भी हंसी से लोटपोट कर दिया।

दिवाली का मौसम आते ही लोग अलग-अलग तरह की मस्ती और शरारत में जुट जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा। दरअसल दो दोस्तों ने अपने सोते हुए साथी के साथ एक ऐसा मजाक कर दिया, जो न केवल उसे हड़बड़ा गया बल्कि देखने वालों को भी हंसी से लोटपोट कर दिया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जाते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो की शुरुआत होती है जब दो लड़के एक बड़े से प्लास्टिक पाइप को लेकर आते हैं। दोनों चुपचाप अपने उस दोस्त के पास पहुंचते हैं जो पास में गहरी नींद सो रहा होता है। योजना पहले से तैयार थी। एक दोस्त पाइप को ठीक दिशा में पकड़कर खड़ा हो जाता है और दूसरा उसमें पटाखों वाला रॉकेट डालकर आग लगा देता है। जैसे ही रॉकेट जलता है। वह पाइप से तेजी से निकलता है और सीधा जाकर सोते हुए लड़के के पास धमाके के साथ फटता है।

सोते हुए दोस्त पर फोड़ा पटाखा

अचानक हुए धमाके से बेचारा सोया हुआ दोस्त बुरी तरह घबरा जाता है। नींद टूटते ही वह हड़बड़ाकर उठता है और इधर-उधर भागने लगता है। उसका डर देखकर पीछे खड़े दोनों दोस्त जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस सीन को देखकर ऐसा लगता है मानो दिवाली का मजाक उनके लिए अब तक का सबसे मजेदार पल बन गया हो। तीसरा लड़का यानी जिसके ऊपर मजाक किया गया था। शुरू में कुछ भी समझ नहीं पाता और उसके चेहरे पर डर साफ झलकता है।

लड़के को आ जाता है गुस्सा

वीडियो में साफ नजर आता है कि दोनों शरारती दोस्त अपने साथी की हालत देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। वहीं सोया हुआ लड़का पहले तो गुस्से और डर में चिल्लाने जैसा दिखता है लेकिन थोड़ी देर बाद जब उसे समझ आता है कि यह सब केवल उसके दोस्तों की शरारत थी, तो वह भी खुद को रोक नहीं पाता और हंसने लगता है। लोगों को इस वीडियो में सबसे मजेदार हिस्सा वही लगता है जब रॉकेट अचानक उसके पास फटता है और वह बिस्तर से कूदकर भागने लगता है। उसके चेहरे पर आया अचानक का डर और बाकी दोनों दोस्तों की जोरदार हंसी ने पूरे माहौल को बेहद मजेदार बना दिया।

वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो आया तो लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि “दिवाली का पहला धमाका तो इस बेचारे ने झेल लिया।” किसी ने इसे सबसे खतरनाक लेकिन मजेदार मजाक बताया तो किसी ने लिखा कि अगर ये रॉकेट पास में फट जाता तो मामला गंभीर भी हो सकता था। हालांकि ज्यादातर लोग वीडियो देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं और इसे अब तक का सबसे फनी दिवाली प्रैंक मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button