दिवाली विशेष: दिवाली पर इन गलतियों से नाराज हो जाती हैं ‘माँ लक्ष्मी’

19 अक्टूबर को महालक्ष्मी की पूजा का पर्व दिवाली है। इस दिन सुख-समृद्धि और वैभव पाने के लिए माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है, लेकिन कुछ काम ऐसा होते हैं जिन्हें दिवाली के दिन नहीं करना चाहिए नहीं तो पूरे साल गरीबी और परेशानियां पीछा नहीं छोड़ेती हैं। आइए जानते हैं कौन से काम नहीं करना चाहिए।दिवाली विशेष: दिवाली पर इन गलतियां से नाराज हो जाती हैं 'माँ लक्ष्मी'

दिवाली के दिन कभी भी शाम के समय में नहीं सोना चाहिए। इससे दरिद्रता आती है। क्योंकि शाम के समय में देवी लक्ष्मी घर आती है और सोने की स्थिति में होने पर वापस लौट जाती हैं।
 

दीपावली के शुभ दिन पर आप अपने घर के बड़े लोगों का सम्मान करें भूलकर भी अपशब्दों का प्रयोग न करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होती हैं।
 
अक्सर लोग दीवाली के दिन शराब व नशा आदि का सेवन करते हैं। इस दिन भूलकर भी शराब और नशा ना करें। इससे पूरे घर में गरीबी व दरिद्रता आती है।

ये भी पढ़े: 13 बार के चैम्पियन को धूल चटकर WWE चैम्पियन बना, ये शख्स है सचिन का फैन

दीपावली के दिन भूलकर भी घर में लड़ाई और झगड़ा आदि नहीं करना चाहिए। एेसा करने से मां लक्ष्मी घर से नहीं जाती हैं।
 
Back to top button