दिवाली की सफाई करते हुए महिला को मिले पति के छुपाए हुए 2 लाख रुपये

ऐसा ही एक अजीब और दिलचस्प मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दो हजार के नोटों का ढेर दिख रहा है। खास बात यह है कि ये नोट किसी अलमारी या बैग में नहीं बल्कि पुराने डीटीएच बॉक्स के अंदर छुपे हुए मिले हैं।
दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही हर घर में सफाई का सिलसिला शुरू हो जाता है। आमतौर पर लोग रोजाना सफाई करें या न करें, लेकिन त्योहार से पहले तो हर कोना चमकना चाहिए। यही सोचकर सब घर को सजाने-संवारने लगते हैं। सफाई के दौरान अक्सर लोगों को पुराने कपड़े, खिलौने या ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिन्हें वे कहीं रखकर भूल चुके होते हैं। कई बार यह छोटी-सी चीज भी मिलने पर चेहरे पर मुस्कान ला देती है। लेकिन सोचिए अगर सफाई के दौरान आपको ऐसी चीज मिले जो न सिर्फ चौंका दे बल्कि हैरान भी कर दे तो क्या होगा? आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ऐसा ही एक अजीब और दिलचस्प मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दो हजार के नोटों का ढेर दिख रहा है। खास बात यह है कि ये नोट किसी अलमारी या बैग में नहीं बल्कि पुराने डीटीएच बॉक्स के अंदर छुपे हुए मिले हैं। दरअसल एक महिला जब दिवाली की सफाई कर रही थी तो अचानक उसे अपने घर में रखे पुराने डीटीएच बॉक्स में कुछ नोट दिखाई दिए। जब उसने बॉक्स खोला तो अंदर दो हजार रुपये के नोट रखे हुए थे। गिनती करने पर उनकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपए निकली। नोट लंबे समय से रखे रहने के कारण थोड़े गंदे भी हो गए थे।
महिला तो मिले दो हजार के नोट
बताया जा रहा है कि महिला के पति ने ही ये पैसे कभी वहां छुपाकर रख दिए होंगे और बाद में भूल गए। चूंकि उन्होंने इस बारे में परिवार को कुछ बताया नहीं था, तो साफ है कि शायद उनकी खुद की भी याददाश्त से ये बात निकल गई। अब जब सफाई हुई तो दोबारा ये रकम हाथ लगी। इस फोटो को रेडिट पर Rahul_Kumar82 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जैसे ही यह पोस्ट सामने आई लोगों ने जमकर अपनी राय रखनी शुरू कर दी। कुछ लोगों को यह वाकया बेहद मजेदार लगा तो कुछ को यकीन ही नहीं हुआ कि कोई इतनी बड़ी रकम रखकर भूल सकता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
एक यूजर ने मजाक में लिखा, “हे भगवान, इतना तो पैसा दे दे कि मैं भी 2 लाख रुपए रखकर भूल जाऊं।” दूसरे ने हैरानी जताई, “भला कोई इतना पैसा रखकर कैसे भूल सकता है?” तीसरे ने सुझाव दिया, “इन्हें RBI को भेजकर बदलवा लो। वरना बेकार हो जाएंगे।” चौथे यूजर ने कहा, “काले पैसे ऐसे घर में मत रखो, इन्हें खाते में जमा करना चाहिए।”