दिल थामिएगा हुजूर जान लेने आ गई है ‘सुरैय्या’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के दूसरे गाने का टीजर रिलीज

विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का पहला गाना ‘वाश्मल्ले’ दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब फिल्म का दूसरा गाना ‘सुरैय्या’ का टीजर रिलीज हो गया है। 1 मिनट के इस टीजर में आमिर खान कैटरीना कैफ की अदाओं पर मरते दिखाई दे रहे हैं।

गाने के टीजर में कटरीना कैफ के दिलकश डांस मूव्स की झलक को देखा जा सकता है। टीजर की शुरुआत में कटरीना कहती हैं ‘दिल थामिएगा हुजूर कभी-कभी हमारी अदा देखकर लोग अपनी जान खो बैठते हैं…’ फिर कटरीना की अदाओं को देख आमिर कहते हैं, ‘सुरैय्या जान लेगी क्या?’ इतना ही नहीं टीजर में जो भी सुरैय्या को देखता है, आमिर उसे थप्पड़ मार देते हैं।
बता दें, ‘सुरैय्या’ गाने को विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल ने गाया है। इसका म्यूजिक अजय-अतुल ने कम्पोज किया है। अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने के लिरिक्स लिखें हैं। यशराज बैनर के यूट्यूब चैनल में इसे रिलीज किया गया है। अब तक इसे 168,130 बार देखा जा चुका है।गाने का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। गाने के देखकर यकीनन एक बात तो कही जा सकती है कि डांस में कटरीना का कोई सानी नहीं है। गाने में उनके कातिलाना मूव्स घायल कर देने वाले हैं। बता दें फिल्म में कटरीना का नाम सुरैय्या है।
विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य किरदारों में होंगे। हॉलीवुड की पायरेट्स ऑफ कैरेबियन की तर्ज पर बॉलीवुड में अपनी तरह की पहली भव्यतम फिल्म लाने का दावा किया गया है। जिसका अंदाजा आपको फिल्म देखने के बाद हो ही जाएगा।