दिल्ली: हिंडन एयरबेस में मनाया गया वायुसेना का स्थापना दिवस

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना के जवानों ने चार दिन में शत्रु को धूल चटाकर उसे अपनी जगह दिखा दी। हमारी सेना के जवानों ने 1947 से लेकर अब तक हर मौके पर इतिहास रचा है। साथ ही दुनिया के सामने साबित कर दिया है कि सैन्य परिणामों को आकार देने में वायु शक्ति का प्रभावी उपयोग कैसे किया जा सकता है।
वह बुधवार को भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस पर हिंडन एयरबेस में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस माैके पर वायुसेना प्रमुख के नेतृत्व में ही मुख्य परेड हुई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी और नौ सेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी समेत कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए।
समारोह में वायुसेना के दो शहीदों की पत्नियों समेत 97 जवानों को सम्मानित किया गया। जवानों को पुरस्कार देने के बाद वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चार विमानों से विश्व की चौथी बड़ी वायुसेना बनना एक गौरवमयी यात्रा है। उन्होंने सभी को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है। किसी भी चेन की कड़ी का कोई भी व्यक्ति कमजोर पड़ता है तो वह चेन टूट जाती है, इसलिए आपसी एकजुटता बनाए रखें।