दिल्ली में हर दिन चोरी हो जाती हैं करीब 84 गाड़ियां
नई दिल्ली (4 अक्टूबर): देश की राजधानी में हर दिन वाहन चोरी के करीब 84 मामले दर्ज किए जाते हैं। पार्किंग स्पेस की कमी की वजह से और कार मालिकों की गाड़ियों में एंटी ऑटो थेफ्ट इक्विपमेंट ना लगाने की वजह से ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इस साल 12 सितंबर तक 21,417 मामले वाहन चोरी के दर्ज हुए। हालांकि, पिछले साल इतने समय में 15,530 मामले दर्ज किए गए थे। इससे साफ है कि पिछले साल की तुलना में मोटरवाहन चोरी की घटनाओं में 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
इस साल करीब 84 वाहन प्रतिदिन चोरी हुए। जबकि पिछले साल 2014 में 64 मामले प्रतिदिन दर्ज किए गए थे। 2012 और 2013 में यह संख्या 40 के आसपास थी।