दिल्ली में दो लुटेरे पकड़े: एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं 45 केस

राजधानी में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने दो लुटेरों को पकड़ा है। जिनके ऊपर 45 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस ने लुटेरे विकास उर्फ जैकी और अंकित उर्फ केकड को गिरफ्तार किया है, जो पहले डकैती, चोरी, सेंधमारी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 45 से अधिक मामलों में शामिल रहे हैं।