दिल्ली: निजी स्कूलों में आज से दाखिले की दौड़ शुरू, EWS के विद्यार्थियों के लिए बड़ा मौका

दाखिले के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर से निदेशालय की www.edudel.nic.in वेबसाइट पर ईडब्ल्यूएस लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डीडीए/सरकार द्वारा आवंटित भूमि पर संचालित निजी स्कूलों की कक्षा दूसरी से लेकर नौवीं में आरक्षित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/निशुल्क श्रेणी की सीटों पर दाखिला की दौड़ बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की निजी स्कूल शाखा ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

शाखा की उप शिक्षा निदेशक सुशिता बीजू की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार दाखिले के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर से निदेशालय की www.edudel.nic.in वेबसाइट पर ईडब्ल्यूएस लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर है। जबकि दाखिले को लेकर कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ का आयोजन 24 सितंबर को होगा।

एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही पंजीकरण किया जा सकेगा। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी संचार केवल उसी फोन नंबर के माध्यम से किए जाएंगे। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक आवेदक को एक बच्चे के लिए केवल एक ही आवेदन करना होगा। किसी भी चरण में एक से अधिक आवेदन पाए जाने पर प्रवेश के लिए लॉटरी में सफल होने के बाद बच्चे की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा।
दाखिला आवेदन में माता-पिता/कानूनी अभिभावक का आधार नंबर अनिवार्य है ताकि आवेदनों के दोहराव से बचा जा सकें। हालांकि बच्चे का आधार अनिवार्य नहीं है। ईडब्ल्यूएस सीट पर दाखिला के लिए दिल्ली के निवासी योग्य है। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र और राजस्व विभाग द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा। जिसमें वार्षिक आय सभी स्रोतों से पांच लाख से कम होनी चाहिए।

साथ ही बीपीएल और एएवाई कार्ड धारक भी दाखिला के लिए आवेदन कर सकेंगे। स्कूल दाखिला को लेकर कैपिटेशन फीस /डोनेशन फीस नहीं मांग सकेंगे। अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो उस पर दंडनीय जुर्माना लगा। जो कैपिटेशन शुल्क से दस गुना अधिक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button