दिल्ली के न्यू अशोकनगर केस को लेकर बड़ा खुलासा, नशे की हालत में डूबने से हुई युवकों की मौत

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोकनगर इलाके में मिली दो दोस्तों की लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया है कि दोनों युवकों की मौत एक ददर्नाक दुर्घटना है, और दोनों युवकों की मौत नशे की हालत में डूबने से हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है.दिल्ली के न्यू अशोकनगर केस को लेकर बड़ा खुलासा, नशे की हालत में डूबने से हुई युवकों की मौत

बताया जा रहा है कि रोहित और सूरज दोनों दोस्त थे जो कि पैदल एक साथ घर से निकले थे. लेकिन घर लौट कर नहीं आए तो परिजनों ने इनकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी. इसके पांच दिन बाद पुलिस को एक डेड बॉडी मिली, जो रोहित की थी. बाद में सूरज का शव भी पुलिस ने बरामद किया. रोहित की उम्र 23 और सूरज की उम्र 24 साल है. सूरज की पहचान उसके गले मे बंधे धागे से हुई.

बता दें कि 24 मार्च (रविवार) को रोहित अपने दोस्त सूरज के साथ घर से गया था. काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिवारवाले परेशान हो गए. आसपास तलाश करने के बाद परिजनों ने कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन में दोनों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पांच दिन बाद रोहित का शव बरामद हुआ. नाले में मिली रोहित की लाश के हाथ पर टैटू बना था जिस पर रोहित लिखा था और इसी से उसकी शिनाख्त हुई.

इसके बाद पुलिस को सूरज का शव भी बरामद हुआ और पुलिस ने दोनों की बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के परिजनों को सौंप दिया. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि दोनों युवकों की मौत पानी में डूबने के कारण हुई और जिस वक्त यह हादसा हुआ वह नशे की हालत में थे.
Back to top button