दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी की सप्लाई रहेगी ठप

राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में बृहस्पतिवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) द्वारा भूमिगत जलाशय (यूजीआर) और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों के वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस वजह से इन क्षेत्रों के लाखों निवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली के कई इलाकों में बृहस्पतिवार को पानी की सप्लाई ठप रहेगी। इनमें डीडीए फ्लैट, कल्याण विहार, नांगलोई, जीएच – 12 पश्चिम विहार, मुंडका और आसपास की कॉलोनियां, हिरन कुडना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी और कैंप, आर ब्लॉक ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन समूह की कॉलोनियां, फिश मार्केट बूस्टर कमांड क्षेत्र की कॉलोनियां, विकास नगर समूह की कॉलोनियां, उत्तम नगर समूह की कॉलोनियां, मटियाला क्षेत्र, हस्तसाल, ढिचाऊंकलां, झरोदा गांव, गोपाल नगर समूह की कॉलोनियां, सैनिक एन्क्लेव और सभी आसपास की कॉलोनियां, छावला गांव, बडू सराय, उज्वा और दौलतपुर समेत अन्य कॉलोनी शामिल हैं।

ऐसे में स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह अपनी आवश्यकता अनुसार पानी पहले से ही जमा करके रख लें। जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में भूमिगत जलाशय (यूजीआर) और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम की वजह से ऐसा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button