थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर होगी गुस्ताखियां, कब और कहां रिलीज हो रही ‘गुस्ताख इश्क’

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ अपनी डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और विभु पुरी ने डायरेक्ट किया है। ‘गुस्ताख इश्क’ से सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष ने फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन दर्शकों को विजय और फातिमा की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई। अब, आइए जानते हैं कि इस फिल्म को ओटीटी पर कब और कहां देखा जा सकता है।
क्या है गुस्ताख इश्क की कहानी?
गुस्ताख इश्क की कहानी ‘नवाबुद्दीन’ (विजय वर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की विरासत का सम्मान करने के लिए उनकी प्रिंटिंग प्रेस को बचाने की पूरी कोशिश करता है। इस दौरान, उसे एक अकेले कवि ‘अजीज बेग’ (नसीरुद्दीन शाह) की लिखी कुछ कविताएं मिलती हैं। जब ‘नवाबुद्दीन’ उन कविताओं को छपवाने के लिए ‘अजीज’ से मिलने जाता है, तो उसकी मुलाकात उनकी बेटी ‘मिन्नी’ (फातिमा सना शेख) से होती है।
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है, जिसकी गूंज पुरानी दिल्ली और मालेरकोटला की गलियों में सुनाई देती है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 27 जनवरी, 2026 को जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज हो रही है। 23 जनवरी, 2026 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए जियो हॉटस्टार ने लिखा, ‘एक दास्तान जो दिल को छूएगी… पुरानी दिल्ली की गलियों से निकली यह गुस्ताख इश्क की कहानी’।
फिल्म को मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है वहीं इसे विभू पुरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म विजय और फातिमा के अलावा नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।





