आलिया की फिल्म ‘राजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन की करोड़ो की कमाई

मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ चर्चा में है। चर्चा आलिया की एक्टिंग की वजह से ही नहीं बल्कि अपने कलेक्शन को लेकर भी है। आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘राजी’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कलेक्शन की जानकारी दी है। मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म को बेहतरीन रिव्यू मिला, जिसका सीधा असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा।
फिल्म समीक्षकों ने फिल्म के कंटेट की जमकर तारीफ की है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन ‘राजी ‘का कलेक्शन 7.53 करोड़, दूसरे दिन यानि शनिवार को 11.30 करोड़ और रविवार को शानदार कमाई करते हुए फिल्म ने 14.11 करोड़ कमाए हैं। वहीं सोमवार को भी फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 6.30 करोड़ का आंकड़ा छुआ। मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा उछाल देखा गया।
‘राजी’ का बजट लगभग 30-35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और यह फिल्म पहले ही बजट का पैसा निकालने में कामयाब हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिसपॉन्स मिल रहा है। अब तक फिल्म 44 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म के बिजनेस में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ‘राजी’ हरिंदर सिक्का के नॉवेल ‘कॉलिंग सहमत’ पर बेस्ड है। इस फिल्म में आलिया के किरदार का नाम सहमत है।
फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, रजित कपूर, जयदीप अहलावत, अमृता खानविलकर और सोनी राजदान अहम भूमिका में हैं। 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म को ने रिव्यू में 4 स्टार दिए गए थे। ‘राजी’ फिल्म महिला प्रधान फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आलिया को जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है। जहां से वह भारत को खूफिया जानकारी देती हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की कमाई आने वाले हफ्ते में भी जारी रहेगी। मेघना गुलजार की पिछली फिल्म ‘तलवार’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म में आलिया की मां सोनी राजदान भी हैं और फिल्म में वो आलिया की मां के किरदार में ही नजर आ रही हैं।