त्वचा पर दिखाई देते हैं लिवर डिजीज के ये 4 संकेत, नजर आते ही तुरंत करवा लेना चाहिए टेस्ट

लिवर से जुड़ी छोटी से छोटी परेशानी का भी जल्दी इलाज करवाना जरूरी है, वरना यह गंभीर समस्या में बदल सकता है। इसके लिए जरूरी है कि इसका पता जल्दी लगाया जाए। लिवर से जुड़ी समस्या होने पर स्किन पर कुछ संकेत नजर आते हैं, जिन्हें इग्नोर करना आगे चलकर भारी पड़ सकता है।
अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। हार्वर्ड के गैस्ट्रोएंटीरियोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने एक वीडियो शेयर करके इन लक्षणों के बारे में बताया। आइए जानें लिवर डिजीज के संकेत, तो स्किन पर दिखाई देते हैं।
जॉन्डिस (पीलिया)- त्वचा और आंखों का पीला पड़ना
पीलिया लिवर डिजीज का सबसे आम और आसानी से पहचान में आने वाला लक्षण है। इसमें त्वचा, आंखों का सफेद भाग (स्क्लेरा) और नाखून पीले पड़ जाते हैं। यह समस्या तब होती है जब लिवर बिलीरुबिन को ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता, जिससे यह खून में जमा होने लगता है। हेपेटाइटिस (ए, बी, सी), लिवर सिरोसिस, बहुत शराब पीना, गॉलब्लैडर की बीमारियां आदि जैसी कंडीशन में पीलिया हो सकता है।
स्पाइडर एन्जियोमास- त्वचा पर मकड़ी जैसे निशान
स्पाइडर एन्जियोमास छोटे, लाल रंग के धब्बे होते हैं, जिनसे मकड़ी के पैरों जैसी ब्लड वेसल्स फैली होती हैं। ये आमतौर पर चेहरे, गर्दन, हाथ और छाती पर दिखाई देते हैं। यह समस्या लिवर के ठीक से काम न करने पर एस्ट्रोजन हार्मोन के बढ़ने के कारण होती है। लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस और कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान भी यह समस्या हो सकती है।
पामर एरिथीमा- हथेलियों का लाल होना
पामर एरिथीमा में हथेलियां (खासकर अंगूठे और छोटी उंगली के नीचे का हिस्सा) लाल और गर्म हो जाती हैं। यह लिवर में परेशानी की वजह से हार्मोन्स इंबैलेंस के कारण होता है। इस कंडीशन में हेथेलिया लाल हो जाती हैं और उनमें सूजन भी हो सकती है। क्रोनिक लिवर डिजीज, ज्यादा शराब पीना या ऑटोइम्यून डिजीज के कारण लिवर डैमेज जैसी स्थितियों में यह समस्या हो सकती है।
त्वचा में खुजली (खासकर रात के समय)
लिवर डिजीज में त्वचा में खुजली एक आम समस्या है, जो रात में और बढ़ जाती है। यह पित्त के रुकने के कारण होता है, जिससे त्वचा के नीचे बाइल सॉल्ट जमा हो जाता है और खुजली पैदा करता है। प्राइमरी बिलियरी सिरोसिस, लिवर में पित्त की रुकावट और कुछ दवाओं का साइड इफेक्ट के कारण हो सकता है। अगर खुजली लगातार बनी रहे और क्रीम आदि से आराम न मिले, तो लिवर की जांच करवाएं।