तो इस कारण, इस बार तीन दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी

इसबार भगवान कृष्ण के जन्म का पर्व कृष्ण जन्माष्टमी तीन दिन मनाई जाएगी। इसके चलते स्मार्त, वैष्णव और रामानुज संप्रदाय के मंदिर में अलग-अलग दिन यशोदा नंदन की जन्म आरती होगी। तिथि, मत और नक्षत्र के आधार पर पर्व 14,15 और 16 अगस्त को मनाया जाएगा।तो इस कारण, इस बार तीन दिन मनाई

शास्त्रों के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद की कृष्ण अष्टमी पर मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस बार अष्टमी तिथि और नक्षत्र अलग-अलग दिन आने से यह स्थिति उत्पन्ना हुई है।

अष्टमी तिथि इस बार 14 अगस्त को शाम 7.40 बजे से 15 अगस्त को शाम 5.39 बजे तक रहेगी। इसके चलते स्मार्त मत वाले 14 अगस्त को जन्म अष्टमी मनाएगी और उदयाकाल में अष्टमी तिथि 15 को रहेगी। इस कारण वैष्णवमत वाले मंदिर में 15 अगस्त को भगवान की जन्म आरती होगी। रामानुज संप्रदाय के मंदिर में नक्षत्र के आधार पर पर्व मनाने की परंपरा है।

रोहिणी नक्षत्र 15 अगस्त को रात 2.30 मिनिट से लगेगा जो 16 अगस्त को रात 12.49 बजे तक रहेगा। इसके चलते रामानुज संप्रदाय के मंदिर में 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। पं. ओम वशिष्ठ ने बताया कि 15 अगस्त पर कृष्ण जन्माष्टमी 30 साल बाद आई है। इस दिन मध्यरात्रि के समय नवमी तिथि और कृतिका नक्षत्र के साथ दिवस पर्यंत सवार्थ सिद्धि योग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button