…तो इसलिए टीवी पर इन विज्ञापनों पर लग चुका है बैन।

लगभग हर बड़ी कंपनियां अपने प्रोडकट्स को बेचने के लिए उसके प्रचार या फिर विज्ञापनों का सहारा लेती हैं। टीवी चैनलों के जरिये ये कंपनियां विज्ञापन करवाती है। लेकिन, कई विज्ञापन बहुत ही ज्यादा आपत्तिजनक होते हैं। इन विज्ञापनों से घरेलू महिलाओं जैसे मां, बहन, पत्नी या बेटी के लिए असहज स्थिति पैदा हो जाती है और वे परिवार के साथ बैठकर टीवी नहीं देख पाती हैं। कई समाजसेवी संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई जिसके बाद इन्हें बैन कर दिया गया।तो इसलिए टीवी पर इन विज्ञापनों पर

तो आइये जानते हैं भारतीय टीवी इंडस्ट्री में किन-किन विज्ञापनों को बैन किया गया है। मैनफोर्स कंडोम :-मैनफोर्स कंडोम का विज्ञापन विवादों के घेरे में रहा था। इस विज्ञापन में एक्ट्रेस सनी लियॉन ने बहुत ही वाहियात तरीके से पुरुष को कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए उत्तेजित करती नजर आती है। अत्यधिक अश्लील होने की वजह से कई समाजसेवी संगठन ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी जिसके बाद इसे बैन कर दिया था।

कैलिडा :-कैलिडा एक इनरवियर और नाईट वियर बेचने वाली कंपनी है। इसके विज्ञापन में बॉलीवुड एक्टर डिनो मारिया, एक्ट्रेस बिपाशा बसु के अंतःवस्त्र (पैंटी) को अपने दांतों से उतारते नजर आये थे। इसके बाद कई सामाजिक संस्था और लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी जिसके बाद इसे बैन कर दिया गया। ड्यूरेक्स कंडोम :-इसके विज्ञापन में बॉलीवुड एक्टर और एक मॉडल के बीच बेहद बोल्ड सीन दिखाए गए हैं। जिसके बाद इसे बैन कर दिया गया था।

इसे भी पढ़े: बॉलीवुड का सबसे बड़ा खुलासा: … तो रेखा इस एक्टर के नाम का सिंदूर लगाती हैं अपनी मांग में।

कामसूत्र कंडोम :-इस प्रोडक्ट के विज्ञापन में पूजा बेदी और मार्क रोबिंसन झरने में कंडोम को $ex एसेसरीज के रुप में दिखाते हैं। इस विज्ञापन को पहले दूरदर्शन और फिर अन्य चैनलों पर बैन कर दिया गया। टफ श्यूज :-इस विज्ञापन में मॉडल मिलिंग सोमेन और मधु सप्रेट ने टफ कंपनी के जूते पहने थे, लेकिन इन दोनों ने पूरे शरीर पर जूते के अलावा कुछ नहीं पहना था। इसीलिए इसे बैन कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button