तो इसलिए अलीगढ़ की हिन्दू वाहिनी ने अभिनेता नसीरुद्दीन को भेजा 50 हजार का चेक, सच जानकर…
फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान पर विरोध थम नहीं रहा है। बयान को देश विरोधी बताते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष आदित्य पंडित ने फिल्म अभिनेता को पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुए 50 हजार रुपये का चेक स्पीड पोस्ट से मुंबई भेजा है।
अभिनेता के बयान की निंदा
बुलंदशहर में गोवध के खिलाफ हुई हिंसा में इंस्पेक्टर की मौत से अहम गाय की मौत है, कहने पर नसीरुद्दीन शाह का विरोध किया है। अभिनेता के बयान की निंदा करते हुए उपाध्यक्ष आदित्य पंडित ने रेलवे स्टेशन स्थित डाक घर से स्पीड पोस्ट के जरिये उनके मुंबई के पते पर 50 हजार का चेक भेजा है। साथ ही कहा है कि इस धनराशि के जरिए वह पाकिस्तान चले जाएं।
आदित्य ने शाह के लिए कहा है कि लोकतांत्रिक देश में आपको पद्मश्री व पद्मभूषण जैसे सम्मान दिए। वहां आज आपको डर लग रहा है। तब आपको डर क्यूं नहीं लगा जब कश्मीर में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा था। आपका यह बयान सस्ती लोकप्रियता व 2019 को देखते हुए अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति को दर्शाता है।
गलत तरह से छूने पर ये अभिनेत्रियां जड़ चुकी हैं अपने ही हीरो को तमाचा,दूसरी नंबर वाली ने तो जड़े थे 3 तमाचे
फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बुलंदशहर की घटना को लेकर बयान के बाद से भाजपा और हिंदूवादी नेताओं ने तीखे वार शुरू कर दिए हैं। पतंजलि की युवा भारत के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह को देश ने एक नई पहचान दी है। उनकी फिल्मों को देखने के लिए कभी भेदभाव नहीं किया गया है।
आज जब वह प्रतिष्ठापित हो गए तो कह रहे हैं कि देश में उन्हें डर लगता है। शुरुआती दौर में उन्होंने क्यों नहीं कहा? भूपेंद्र ने कहा कि उन्हें पाक चले जाना चाहिए, तब असलियत पता चलेगी। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ठा. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह ने हिंदुओं का अपमान किया है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।