तोड़ा रिकॉर्ड छू लिया 50 करोड़ का जैकपॉट छू लिया

टी सीरीज की कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे ने रिलीज के पांचवें दिन ही 50 करोड़ का जैकपॉट छू लिया है। अजय देवगन, रकुलप्रीत, तब्बू, जावेद जाफरी और सन्नी सिंह स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे ने इसके साथ ही अपनी लागत से दूनी कमाई करते हुए इस साल की हिट फिल्मों में अपना नाम लिखा लिया है।

अजय देवगन की इस साल की ये दूसरी हिट फिल्म है, उनकी साल की पहली फिल्म टोटल धमाल 150 करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार कर चुकी है। 50 साल के कारोबारी व्यक्ति और 25 साल की कॉलेज स्टूडेंट की इस प्यार की कहानी को युवाओं में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कहानी लंदन में अपने परिवार से दूर रह रहे निवेशक की कहानी है जो एक छोटी उम्र की लड़की से प्यार होने जाने के बाद उसे अपनी पत्नी व बच्चों से मिलाने भारत ले आता है।

फिल्म ने वीकएंड पर अच्छा कलेक्शन किया और इसकी कमाई में सोमवार और मंगलवार को भी मजबूत देखी गई। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फिल्म दे दे प्यार दे अब तक कुल 50 करोड़ 83 लाख रुपए की नेट कमाई कर चुकी है। फिल्म ने शुक्रवार को 10 करोड़ 41 लाख, शनिवार को 13 करोड़ 39 लाख, रविवार को 14 करोड़ 74 लाख, सोमवार को 6 करोड़ 19 लाख और मंगलवार को 6 करोड़ 10 लाख की कमाई की।
अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी सबसे पहले 1994 में रिलीज हुई फिल्म विजयपथ में बनी थी। इसके अलावा ये दोनों तक्षक, हकीकत, दृश्यम आदि फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा हिंदी फिल्म जोड़ियों में शुमार रही है।
निर्देशक अकीव अली की फिल्म 23 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनी है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का अच्छा फायदा मिल रहा है। नतीजा यह रहा कि छोटे शहरों में फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखा जा रहा है।





