तेज बारिश ने बढ़ा दी मुश्किले, 12 गांवों के लोगों का आवागमन भी हुआ प्रभावित….

रविवार की भोर से शुरू हुई तेज बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी। परसपुर में सड़क कटने से आवागमन प्रभावित हो गया है। जिससे 12 गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं पर एक घर भी गिर गया। अस्पताल व स्कूलों में पानी भर गया है, जिससे दिक्कत बढ़ गई है।

बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंतनगर, लोहिया धर्मशाला के सामने, विष्णुपुरी कॉलोनी में जलभराव हो गया। बारिश के बीच भीगते हुए लोग आवागमन करने को विवश रहे।

परसपुर: मां वाराही देवी के मंदिर जाने वाला मार्ग पूरे तिवारी कस्बा के पास पानी के बहाव के कारण कट गया। जिससे 12 ग्राम पंचायतों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया। वह अब चक्कर काटकर आने जाने को विवश है। नगर पंचायत के सतईपुरवा वार्ड निवासी बाबू मौर्या का घर भी बारिश से गिर गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व प्राइमरी स्कूल परिसर में घुटने तक पानी भर गया है। वहीं नगर के बडी मस्जिद के पास बसी कालोनी में लोगों के घरों में पानी भर गया है।

रगड़गंज: बारिश के कारण ब्लॉक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय सहित अन्य में पानी भर गया है। शिवदयालगंज: नवाबगंज थाना क्षेत्र के जफरापुर के मजरा डेलीपुरवा निवासी रामू यादव की पत्नी नीलम बिजली गिरने से झुलस गई। उन्हें इलाज के लिए अयोध्या ले जाया गया है।

इनसेट

– कृषि वैज्ञानिक डॉ.उपेंद्र सिंह का कहना है कि जिले में 36 मिमी. बारिश हुई है। इससे गन्ना, अरहर सहित अन्य फसलों की खेती को फायदा होगा। हवा चलने पर दिक्कत होगी। सब्जियों के लिए यह बारिश अब नुकसानदेह साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button