तेज प्रताप यादव पहुंचे महुआ, किसानों से की मुलाकात

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। एनडीए में घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है, जबकि महागठबंधन में इस पर अभी सहमति नहीं बनी है।

इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वह इन दिनों अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव अचानक महुआ पहुंचे और वहां किसानों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया। खेतों में काम कर रहे किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य मंत्री रहते महुआ के लिए किए गए कार्यों को गिनाया और जनता से मतदान की अपील की।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में सरकार सिर्फ लूट रही है। कोई काम नहीं हो रहा है। यहां एसडीओ और बीडीओ आम लोगों को लूटने में लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महुआ में उनके कार्यकाल में बने मेडिकल कॉलेज को मौजूदा सरकार ने अब तक चालू नहीं किया, जबकि इसके शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो मेडिकल कॉलेज को चालू किया जाएगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने लोगों को अपनी पार्टी और चुनाव चिन्ह के बारे में भी जानकारी दी।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने जिस महुआ सीट से इस बार चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोकी है, वहां से वर्तमान में राजद के मुकेश रोशन विधायक हैं। लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पहली बार 2015 में महुआ से चुनाव मैदान में उतारा था। बाद में 2020 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा था, जबकि महुआ से राजद ने मुकेश रोशन को टिकट दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button