तेंदुए को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हुआ खूंखार हमला

घटना शहर के बीचों बीच हुई थी। यह इलाका आमतौर पर काफी व्यस्त रहता है, चारों तरफ दुकानें और दफ्तर हैं। जब लोगों ने तेंदुए को वहां घूमते देखा तो दहशत फैल गई।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखता है कि एक तेंदुआ अचानक आबादी वाले इलाके में पहुंच गया और उसे पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला कर बैठा। यह पूरा मामला कोल्हापुर के नगला पार्क इलाके का है, जहां तेंदुए के आने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस और वन विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन हालात कुछ ही सेकंड में डरावने बन गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना शहर के बीचों बीच हुई थी। यह इलाका आमतौर पर काफी व्यस्त रहता है, चारों तरफ दुकानें और दफ्तर हैं। जब लोगों ने तेंदुए को वहां घूमते देखा तो दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ भटककर शहर में पहुंच गया था और किसी सुरक्षित जगह की तलाश में था। इस बीच पुलिसवालों ने हाथों में लाठियां और रॉड लेकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी।

पुलिस वालों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए की मशक्कत

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी सावधानी से तेंदुए के करीब जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी वह अचानक उग्र हो जाता है और पुलिस पर झपट्टा मार देता है। एक क्लिप में साफ नजर आता है कि तेंदुए ने एक पुलिसकर्मी को गिरा दिया और बाकी साथी उसे बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आसपास मौजूद लोग डर के मारे इमारतों के अंदर भाग गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन करना भी हुआ मुश्किल

दूसरा वीडियो किसी ने छत से बनाया था, जिसमें पुलिसकर्मी पूरी ताकत लगाकर तेंदुए को घेरने की कोशिश करते दिख रहे हैं। लेकिन जंगली जानवर होने के कारण वह काफी फुर्तीला था, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल होता चला गया। सोशल मीडिया पर यह दोनों वीडियो आग की तरह फैल गए हैं। हर कोई इसे देखकर दंग है और पुलिसवालों की हिम्मत की तारीफ कर रहा है।

पुलिसकर्मी भी हुए घायल

X पर @imvivekgupta नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कोल्हापुर के एक कॉलेज में तेंदुए के घुसने की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस पहुंची, तो उसने उन पर ही हमला कर दिया। इसी वीडियो को कुछ समय बाद @nareshsinh_007 नाम की यूजर ने भी शेयर किया और लिखा, “कोल्हापुर में कॉलेज में घुसा तेंदुआ, पुलिसवालों पर किया हमला लाइव वीडियो।” इन पोस्ट्स को हजारों लोगों ने शेयर किया और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

जब तेंदुए ने पुलिसकर्मी पर झपट्टा मारा तो एक अधिकारी ने तुरंत बहादुरी दिखाते हुए उसे लात मारी और रॉड से डराने की कोशिश की। इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं, लेकिन दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button