तीन दोस्तों की रहस्यमयी मौत, इंस्टाग्राम रील के बाद हाथ पकड़ झील में कूदे

ये घटना सामने तब आई जब धैर्य श्रीमाली के चचेरे भाई ने इंस्टाग्राम पर वह रील देखी। उसे देखकर उसने तुरंत बाकी लोगों को खबर दी। सब लोग दौड़ते-दौड़ते झील के पास पहुंचे तो किनारे पर सिर्फ तीनों का सामान पड़ा मिला।
अहमदाबाद से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गांधीनगर के कालोल तालुका के नर्दीपुर गांव में तीन दोस्तों की मौत ने हर किसी को हिला दिया। तीनों ने रविवार को गहरी झील में कूदकर अपनी जान दे दी। और हैरानी की बात ये है कि तीनों ने पहले इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई थी। रील में उन्होंने अपने हालात और जिंदगी की तकलीफों का जिक्र किया। उसके बाद हाथ पकड़कर एक साथ पानी में छलांग लगा दी। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना
ये घटना सामने तब आई जब धैर्य श्रीमाली के चचेरे भाई ने इंस्टाग्राम पर वह रील देखी। उसे देखकर उसने तुरंत बाकी लोगों को खबर दी। सब लोग दौड़ते-दौड़ते झील के पास पहुंचे तो किनारे पर सिर्फ तीनों का सामान पड़ा मिला। वहां दो मोबाइल फोन, एक पर्स, चप्पलें, चाबी और कौशिक की मोटरसाइकिल खड़ी थी। ये सब देखकर ही लोगों को समझ आ गया कि कोई बड़ा हादसा हो चुका है।
तीन दोस्तों ने झील में कूदकर दी जान
गांव वालों ने तुरंत स्थानीय तैराकों को बुलाया। घंटों की मशक्कत के बाद झील से तीनों के शव निकाले गए। उस वक्त जो नजारा सामने आया, उसने सबको अंदर तक हिला दिया। तीनों दोस्त एक-दूसरे का हाथ थामे हुए ही मिले। तीनों की पहचान धैर्य श्रीमाली, कौशिक माहेरिया और अशोक वाघेला के तौर पर हुई। तीनों नर्दीपुर गांव के ही रहने वाले थे।
सोशल मीडिया पर हो रही हैं ऐसी बातें
धैर्य के बड़े भाई यश श्रीमाली ने बताया कि शनिवार की रात वे गरबा प्रोग्राम में शामिल हुए थे। उसी रात करीब साढ़े दस बजे पड़ोसियों ने उन्हें फोन करके बताया कि धैर्य और उसके दो दोस्तों ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी जिंदगी खत्म करने की बात लिखी है। यश ने वीडियो देखा तो वो घबरा गए और तुरंत झील की ओर दौड़े। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अब इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ये सब सिर्फ इंस्टाग्राम रील बनाने का चक्कर था और इसी खेल में उनकी जान चली गई। कई लोग इसे आज के जमाने का फैशन बता रहे हैं कि लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं, चाहे जान ही क्यों न चली जाए। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि तीनों दोस्त डिप्रेशन में थे और वीडियो में भी उन्होंने “बर्बाद जिंदगी” और गर्लफ्रेंड के लिए मरने जैसी बातें कही थीं।
आत्महत्या की रील कर रहे थे शूट
पुलिस की शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि ये युवक आत्महत्या की रील शूट कर रहे थे। उनके फोन से जो वीडियो मिला, उसमें साफ दिख रहा है कि वो झील में कूदने की प्लानिंग कर रहे थे। हालांकि पुलिस अभी भी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये महज एक स्टंट था जो गलती से मौत में बदल गया, या फिर उन्होंने वाकई खुदकुशी करने की ठान रखी थी। फिलहाल कालोल पुलिस ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया है। मृतकों के परिवार और दोस्तों के बयान लिए जा रहे हैं। साथ ही ये भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी ने उन्हें इस कदम के लिए उकसाया तो नहीं था।