तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की बढ़ी मुश्किलें, पीएम मोदी को अपमानित करने का लगा आरोप

एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि इस शुक्रवार को रिलीज होनेवाली फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर थप्पड़ को बॉयकाट करने की बात तेजी से फ़ैल रही है और #BoycottThappad ट्रेंड करने लगा हैl इसकी सबसे बड़ी वजह मुंबई में हुई एक एंटी-सीएए रैली में तापसी की भागीदारी मानी जा रही हैं।

तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म थप्पड़ घरेलू हिंसा पर आधारित है। ऐसा लगता है कि सीएए के विरोध का समर्थन करना फिल्म पर भारी पड़ जाएगा। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर #BoycotThappad ट्रेंड कर रहा है। इसका कारण मुंबई के कार्टर रोड पर नागरिकता संसोधन अधिनियम का विरोध करने वाली रैली में तापसी का भाग लेना है।

इसमें अनुराग कश्यप, दीया मिर्जा और अन्य बॉलीवुड के कलाकारों के साथ तापसी ने भी भाग लिया था। ट्विटर पर #BoycottThappad लिखते हुए एक यूजर ने तापसी की इस हरकत की निंदा करते हुए लिखा, ‘फिल्म के निर्माता और निर्देशक अभिनव सिन्हा और अभिनेत्री तापसी #UrbanNaxals हैंl दोनों हमारे लोकतांत्रिक तौर से चुने गए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को दिन-रात अपमानित करते रहते हैं। थप्पड़ फिल्म को थप्पड़ मार देना! #बायकाट_थप्पड़l’

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ संग रिलेशनशिप को लेकर कह दी ये बड़ी बात, बोले…

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पहले दीपिका अब तापसी, बॉलीवुड ने इसे फिर से दोहराया है। वे अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए राष्ट्रीय मुद्दों का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें इन मुद्दे की संवेदनशीलता को समझना होगा। #ShameOnBollywood #boycottthappad।’

गौरतलब है कि अनुभव सिन्हा पर बिना CAA की सत्यता जाने सरकार का विरोध करने का आरोप लगा हैंl इसके चलते अब सोशल मीडिया पर अब उनकी फिल्म को बॉयकाट करने की बात कही जा रही हैं।

एक जगह CAA का विरोध करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘कोई अगर पूछे कि आपका लीडर कौन है चेहरा कौन है तो उन्हें बताना मैं चेहरा हूंl तुम चेहरा हों, हम सभी चेहरे हैंl’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button