तापमान बना रहा है नए रिकार्ड्स, इस तरह करें गर्मियों में अपनी सेहत की देखभाल

गर्मियों के दिनों में बढ़ते तापमान की वजह से सेहत का ख्याल रखना जरूरी हो जाता हैं क्योंकि बढ़ते तापमान की वजह से स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। गर्मियों में बुखार, दस्त जैसी परेशानियों से बचने के लिए जरूरी है कि गर्मियों से खुद का बचाव किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से गर्मियों में अपनी सेहत की देखभाल अच्छे से की जा सकती हैं और बिमारियों को खुद से दूर रखा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं गर्मियों के इन टिप्स के बारे में।

– गर्मी में अधिक शुष्कता के कारण शरीर में जल की मात्रा कम हो जाती है। इसकी पूर्ति के लिए बार-बार जल और जलीय पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

– धनिए को पानी में भिगो लें फिर उसे अच्छी तरह मसल लें और छानकर उसमें थोड़ी सी शकर मिला लें। इसे पीने से गर्मियों में राहत मिलती है।

– इमली के बीज को पीसकर उसे पानी में घोलकर कपड़े से छान लें। इस पानी में शक्कर मिलाकर पीने से गर्मी में राहत मिलती है।

Health tips,health tips in hindi,summer health tips,food for health in summer,healthy drinks in summer ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, गर्मियों में सेहत की देखभाल, गर्मियों में हेल्दी ड्रिंक्स, गर्मियों में देखभाल के टिप्स

– जहां तक हो सके गर्मियों में विटामिन ए युक्त फ्रूस्टी जैसे ब्लैक ग्रेप्स, हरे पत्ते वाली वेजिटेबल्स, विटामिन सी से युक्त रसीले फ्रूट्स जैसे आम, खट्टे फ्रूट्स और नींबू पानी लेने चाहिए।

– इस मौसम में दही, मौसमी ताजे फल जैसे संतरा, पपीता, स्ट्रॉबेरी, ग्रेप का जूस ज्यादा से ज्यादा पीये। ये हेल्दी होने के साथ-साथ शरीर को अंदर से ठंडा रखने में सहायक होते हैं।

– बेल का शरबत गर्मी के लिए बहुत उत्तम माना जाता है। गर्मी में मोटापा घटाने में भी यह सहायक होता है।

– नारियल में प्रचूर मात्रा में पौष्टिक तत्व होते है। गर्मी में इसका सेवन सबसे अच्छा होता है।

– नीबू की शिकंजी गर्मी के लिए बहुत अच्छा पेय है। इसे घर में आसानी से तैयार किया जा सकता है।

– पुदीने में प्राकृतिक रूप से पिपरमिंट पाया जाता है, इसलिए गर्मी में यह बहुत उपयोगी होता है। लू, बुखार, शरीर में जलन और गैस की तकलीफ को दूर करता है।

– किसी भी तरह की अपच,अजीर्णता, पित्त की अधिकता, पेट दर्द, गैस में जलजीरा लाभकारी होता है।

– पूरे उत्तर भारत में गर्मी के मौसम में ठंडाई का उपयोग खूब होता है।

– गर्मी के मौसम में जीरा-नमक डालकर छांछ पीना भी फायदेमंद होता है।

Back to top button