तनुश्री को फिल्म में रिप्लेस करने वाली हीरोइन ने कहा- शरीर में डायमंड्स लगे हैं क्या जो..

बी टाउन में इन दिनों अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के आरोपों की चर्चा जोरों पर हैं. इन आरोपों के साथ तनुश्री ने हाल ही में एक और खुलासा करते हुए बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत को भी आड़े हाथों लिया है. एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने बताया है कि फिल्म छोड़ने के बाद उन्हें राखी सावंत से रिप्लेस किया गया तो उन्हें काफी अजीब लगा. तनुश्री का मानना है कि उन्हें किसी ऐसी अभिनेत्री से रिप्लेस किया जाना चाहिए थे जो थेड़ी क्लासी हो और जिसकी तुलना उनके साथ की जा सकती है.

फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में खुद को राखी से रिप्लेस होने पर तनुश्री ने कहा, “इस घटना के बाद वो किसे लेकर आए? सेट पर राखी सावंत को. सबसे बड़ी बेइज्जती! मेरे रिप्लेसमेंट राखी सावंत, ओके? मेरा मतलब… एक महिला होने के नाते मेरे पास कहने उनके लिए कहने के लिए कुछ नहीं है लेकिन एक इंसान होने के नाते मुझे किसी ऐसी हीरोइन से रिप्लेस करना चाहिए जो थोड़ी सी क्लासी हो.”

कियारा-शाहिद का ये गाना सुनते ही नाचने लगेंगे आप

इतना ही नहीं तनुश्री ने राखी के बारे में आगे बात करते हुए ये भी बताया की राखी ने सेट पर पहुंच पर तनुश्री के बारे में और उनके साथ हुई शोषण की घटना के बारे में क्या बाते कही थीं. तनुश्री ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा, “उसने क्या किया? वो सेट पर पहुंची, उसने मुझे रिप्लेस किया और फिर मेके बारे में फालतू की बातें बनाने लगी. मुझे उसका स्टेटमेंट याद है.” राखी को कोट करते हुए तनुश्री ने कहा, “उसके शरीर में गोल्ड्स और डायमंड्स लगे हैं क्या जो कोई उसको छू नहीं सकते?”

तनुश्री ने इसके आगे कहा, “दुनिया में पुरूष तक महिला सशक्तिकरण के लिए काफी कुछ कर रहे हैं लेकिन हम इस बारे में श्योर नहीं हैं कि महिलाओं के लिए एक-दूसरे क मजाक बनाना कितना आसान है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button