तकनीक की दीवार पर भारत का जोर, संभव है मेक्सिको जैसी दीवार भारत में भी

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मेक्सिको से होने वाली अवैध घुसपैठ रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीमा पर दीवार बनवाना चाहते हैं। अब सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या भारत भी अवैध घुसपैठ रोकने के लिए यह काम कर सकता है। भारत इन दिनों अपनी पश्चिमी सीमा को पूरी तरह से सील करने की तैयारी तो कर रहा है, लेकिन इसके लिए कंक्रीट की दीवार उसकी प्राथमिकता नहीं। वह ड्रोन, कैमरा, लेजर वॉल, सैटलाइट इमेज, थर्मल इमेज और सेंसर जैसी तकनीकों का सहारा ले रहा है।गृह मंत्रालय की योजना है कि अगले साल दिसंबर तक पूरे भारत-पाक बॉर्डर को सील कर दिया जाए। मंत्रालय ने गुरदासपुर और पठानकोट अटैक के बाद मधुकर गुप्ता कमिटी का गठन किया था। इस कमिटी ने सीमाओं पर गैप के बारे में गौर किया था। माना जा रहा है कि इस कमिटी की रिपोर्ट के मुताबिक ही सरकार बॉर्डर को सील करना चाहती है।