डोनाल्ड ट्रंप ने कहा – PM मोदी के साथ काम करना हमारे लिए अच्छी बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत जैसे देश के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव है। उन्होंने वाशिंगटन के मॉस्को के साथ चल रहे रिश्तों पर जवाब देते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि भारत, रूस और चीन के साथ काम करना बुरा नहीं बल्कि बहुत अच्छा अनुभव है। उन्होंने ये बातें व्हाइट हाउस में एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहीं।

उन्होंने कहा कि बाकी देशों के साथ भी काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा है। हम उत्तर कोरिया मसले पर चीन के साथ काम कर रहे हैं। हम और भी कई देशों के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं।
उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून से की गई बातचीत को महान बताया। उन्होंने कहा कि इस समय बहुत सारी अच्छी चीजें चल रही हैं।