मुंबई: डोंगरी में गिरी चार मंजिला इमारत, 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका
मुंबई के डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. इस हादसे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ के मुताबिक, संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
तो इसलिए संसद में मंत्रियों की गैरमौजूदगी से नाजार है पीएम मोदी, कहा…
वृहत मुंबई कारपोरेशन (बीएमसी) के मुताबिक, आज दोपहर 11 बजे डोंगरी के टांडेल गली में केशरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया. यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है.