डुअल सेल्फी कैमरा वाला ओप्पो F3 Plus हुआ 3,000 रुपये सस्ता

23 मार्च को भारत में लॉन्च हुए चाईनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो का डुअल सेल्फी कैमरे वाले फोन Oppo F3 Plus कीमत में कटौती की गई है। इस फोन को 3,000 रुपये की कटौती के साथ ब्लैक कलर वेरियंट को फ्लिपकार्ट से 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं फ्लिपकार्ट पर भी यह छूट कुछ ही समय के लिए है।डुअल सेल्फी कैमरा वाला ओप्पो F3 Plus हुआ 3,000 रुपये सस्ता
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत डुअल सेल्फी कैमरा है। इसमें एक 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे के पहले सेंसर में 76.4 डिग्री का वाइड एंगल लेंस और दूसरे में 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए आप अपने हिसाब से एंगल को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें स्मार्ट फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है जो आपको सही लेंस की जानकारी देता है। कैमरे में ब्यूटीफाई 4.0 ऐप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर दिए गए हैं। रियर कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है।

4G स्पीड में भारत फिसड्डी: 75 देशों की लिस्ट में 74वें नंबर 

ओप्पो F3 प्लस के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर जो सिर्फ दो सेकेंड में अनलॉक हो सकता है। इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रृॉयड 6.0 मार्शमैलो, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल), गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, 1.95GHz का ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 GPU, रैम 4 जीबी और स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4000mAh की बैटरी और कीमत 30,990 रुपये है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button