डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य को भाजपा लड़ा सकती है चुनाव, तेज हुई चर्चाएं

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य को फूलपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। पार्टी सूत्रों के अनुसार उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। सोशल मीडिया पर उनकी उम्मीदवारी की घोषणा से संबंधित पत्र भी वायरल हो गया। हालांकि, देर शाम योगेश ने ट्विट करके इसका खंडन किया। योगेश ने लिखा है कि यह अधिकारिक घोषणा नहीं है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य को भाजपा लड़ा सकती है चुनाव, तेज हुई चर्चाएं

भाजपा ने प्रदेश के कई शीर्ष नेताओं की प्रतिष्ठा से जुड़ी चुनिंदा सीटों पर अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। इसमें फूलपुर भी शामिल है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस सीट पर तीन दावेदारों के नाम तेजी से सामने आए हैं। 

इसमें उप मुख्यमंत्री के पुत्र योगेश का नाम भी है। इस सीट से 2014 में केशव ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल की थी। हालांकि, उपचुनाव में सपा के नागेंद्र सिंह पटेल विजयी हुए थे। इसके बावजूद इस सीट पर उम्मीदवारी को लेकर केशव की सहमति अनिवार्य मानी जा रही है। 

ऐसे में योगेश को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। मंगलवार को दिन भर चर्चा रही कि योगेश को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। इसकी बाबत एक पत्र वायरल होने के बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया। 

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को ही प्रदेश के शीर्ष नेताओं से कह दिया था कि वे मिलकर सभी सीटों पर आम सहमति बना लें। अन्यथा, मंगलवार को वह सभी सीटों पर अपनी ओर से प्रत्याशी की घोषणा कर देंगे। 

इससे योगेश को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा को और बल मिला। हालांकि, योगेश ने ट्विट करके इस पर सफाई दी है। उनका कहना है कि इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है।

Back to top button