डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट पर हो सकता हैं एक और एक्शन
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में जारी आंतरिक कलह के बीच गहलोत सरकार बचेगी या नहीं ये तो फिलहाल कहना मुश्किल है लेकिन पार्टी से बगावत कर चुके सचिन पायलट के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी हो गई हैं. पायलट को डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद अब उन पर एक और बड़ी कार्रवाई हो सकती है. जानकारी के मुताबिक सचिन पायलेट को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी हटाया जा सकता है. एआईसीसी जल्द ही इसका ऐलान कर सकता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 10 जनपथ जाकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूरे मामले की जानकारी दी है. सोनिया गांधी की सहमति के बाद पायलट को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी हटाया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक आज शाम 7:30 बजे राजस्थान कैबिनेट की बैठक होगी. इसके बाद 8 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. दोनों बैठकें मुख्यमंत्री आवास पर होंगीं.
उधर, जानकारी ये भी मिल रही है कि कल (बुधवार) सुबह 10 बजे सचिन पायलट प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि पायलट का अगला कदम क्या होगा.